राजस्थान : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार हुए इनामी बदमाश साहुन और आकिल खान

By: Ankur Sat, 07 Nov 2020 12:49:11

राजस्थान : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार हुए इनामी बदमाश साहुन और आकिल खान

कई अपराधी ऐसे होते हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस उनपर इनाम घोषित करती हैं। ऐसे में ही दो इनामी बदमाश साहुन और आकिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनों हरियाणा की कुख्यात रीठट व अहमद काैद गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और उनपर दाे हजार रुपए का इनाम है। इनसे देशी कट्टा व 3 कारतूस बरामद किए हैं। अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि गुरुवार देर शाम काे सूचना मिलने पर कालीमाेरी स्थित आईटीआई काॅलेज के सामने से दाे संदिग्ध युवकाें की तलाशी ली। इनके पास एक देशी कट्टा व 3 कारतूस मिले।

दाेनाें आराेपियाें काे थाने लाकर पूछताछ की, ताे पता चला कि उनके नाम साहुन उर्फ काला पुत्र सुभान खान व आकिल पुत्र शरीफ खां निवासी रीठट थाना पिनगंवा जिला नूंह हरियाणा हैं। इनमें साहुन उर्फ काला हरियाणा की अहमद काैद गैंग का सदस्य है। ये बदमाश हथियार का भय दिखाकर ट्रक व डंपर लूट के आदतन अपराधी हैं। ये खुशखेड़ा थाना इलाके से चाेरी पिकअप के मामले में भी फरार थे। गिरफ्तार साहुन थाना भुसावर जिला भरतपुर से डंपर चाेरी प्रकरण में वांछित है।

इसके अलावा बदमाश साहुन दिसंबर 2019 में अलवर में एफसीआई गोदाम शांतिकुंज से एक ट्रक चालक काे बंधक बनाकर गेहूं से लदे ट्रेलर काे ले गया था। इसकी गिरफ्तारी पर अलवर एसपी ने दाे हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। थानाधिकारी ने बताया कि साहुन उर्फ काला के खिलाफ हरियाणा के तावडू, नगीना, फरीदाबाद व उटावड़ थानों में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़े :

# सीकर : शुद्ध के लिए युद्ध के तहत कारवाई, अवधि पार कोल्ड ड्रिंक और मिलावटी केक कराया नष्ट, लिए सैंपल

# राजस्थान : पेड़ से लटका मिला रात को गायब हुए युवक का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

# कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : पेपर उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी, लेते थे 50 हजार रुपए एडवांस, आरोपी खुद देने वाले थे एग्जाम

# राजस्थान : कांस्टेबल परीक्षा से पहले पकड़ में आया बिहार का फर्जी परीक्षार्थी गैंग, मास्टरमाइंड एसआई फरार

# राजस्थान : बैंड कलाकारों ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को धन्यवाद देने के लिए बजाया ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com